सीजी भास्कर, 13 अक्टूबर। Bilaspur Liquor Black Market Murder : अवैध शराब बिक्री को लेकर शुरू हुआ खूनी झगड़ा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में अवैध शराब बिक्री ने खून बहा दिया।
शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रविवार तड़के ब्लैक में शराब बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि बात लाठी-डंडों तक पहुंच गई।
आरोप है कि 120 रुपए की शराब (Liquor Black Market) 250 में बेचने को लेकर झगड़ा हुआ और इसी के बाद युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
लुतरा उर्स से लौटते वक्त हुई झड़प, दोस्त की मौके पर मौत
करबला इलाके के रहने वाले किशन यादव (19) अपने दोस्त साहिल सोनकर के साथ शनिवार रात लुतरा उर्स कार्यक्रम देखने गया था।
रविवार सुबह करीब तीन बजे दोनों लौट रहे थे, तभी साहिल ने शराब पीने की इच्छा जताई।
दोनों तिफरा सब्जी मंडी स्थित एक दुकान के पास पहुंचे, जहां ब्लैक में शराब बिक रही थी (Illegal Liquor Sale in Bilaspur)।
वहीं से शुरू हुआ वो झगड़ा जो कुछ ही मिनटों में जानलेवा बन गया।
Bilaspur Liquor Black Market Murder : 120 की शराब 250 में बेचने पर भड़क उठे युवक
साहिल साहू नाम का युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा था।
उसने 120 रुपए की बोतल के लिए 250 रुपए मांगे।
साहिल सोनकर और किशन यादव ने रेट कम करने की बात कही, जिस पर विवाद बढ़ गया।
कुछ ही देर में साहिल साहू ने अपने साथियों को बुला लिया और हमला शुरू हो गया।
यह झगड़ा अब Bilaspur Liquor Black Market Murder में तब्दील हो चुका था।
लकड़ी के बत्ते से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
हमलावरों ने दोनों युवकों पर लकड़ी के बत्ते और डंडों से हमला कर दिया।
साहिल सोनकर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जबकि किशन किसी तरह जान बचाकर भागा।
उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो साहिल सोनकर खून से लथपथ बेहोश पड़ा था।
अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Bilaspur Liquor Black Market Murder : घायल किशन यादव ने खोली पूरी कहानी
घायल किशन यादव का इलाज सिम्स में चल रहा है।
उसने बताया कि हमले से पहले सबकुछ सामान्य था, लेकिन शराब की कीमत पर बहस बढ़ी और साहिल साहू ने अपने दोस्तों के साथ हमला कर दिया।
इस बीच, पुलिस ने आसपास के इलाकों से फुटेज खंगालने की शुरुआत कर दी है ताकि हमलावरों की लोकेशन का पता चल सके।
आदतन अपराधी निकले आरोपी और घायल दोनों
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी साहिल साहू और घायल किशन यादव दोनों ही पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
सिरगिट्टी टीआई के अनुसार, इनके खिलाफ पहले भी कई मामलें दर्ज हैं।
साहिल सोनकर पर भी सिटी कोतवाली में मारपीट के केस दर्ज थे।
यानि यह कोई साधारण झगड़ा नहीं, बल्कि Illegal Liquor Business Rivalry का परिणाम था।
Bilaspur Liquor Black Market Murder : मुख्य आरोपी साहिल साहू फरार, पुलिस ने शुरू की तलाशी
सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि Bilaspur Liquor Black Market Murder में मुख्य आरोपी साहिल साहू की तलाश जारी है।
घायल किशन यादव से पूछताछ के बाद कुछ और नाम सामने आए हैं।
टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शराब कारोबार पर ‘राजू गैंग’ का कब्जा, जेल से चल रही डीलिंग
जांच में सामने आया है कि चिंगराजपारा इलाके में रहने वाला राजू नाम का युवक, जो इस वक्त जेल में है, अवैध शराब कारोबार का सरगना था।
उसकी गैरमौजूदगी में उसका भाई साहिल साहू यह धंधा चला रहा था।
रात में शराब दुकानों के पास से बोतलें उठाकर ब्लैक में ऊंचे दामों पर बेची जाती थीं।
यह पूरा नेटवर्क शहर के अलग-अलग पॉकेट्स में फैला है, जहां ब्लैक में शराब (Liquor Black Market) बिक रही है।
पुलिस की चेतावनी – अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई होगी
पुलिस ने साफ कहा है कि त्योहारी सीजन में अवैध शराब बिक्री को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शहर के हॉटस्पॉट इलाकों – तिफरा, सिरगिट्टी, और दयालबंद – में रातभर पेट्रोलिंग की जा रही है।
वहीं लोगों से भी अपील की गई है कि किसी संदिग्ध गतिविधि या Illegal Liquor Trade की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
सबक – सस्ती शराब के चक्कर में गई जान
यह घटना सिर्फ एक झगड़ा नहीं, बल्कि उस अंधेरे कारोबार की झलक है जो शहर के कोनों में पल रहा है।
जहां कुछ पैसों की लालच में जिंदगियां खत्म हो जाती हैं।
पुलिस का कहना है कि अब इस Liquor Black Market के पूरे नेटवर्क की जांच की जाएगी।