सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर | Bilaspur Nagar Nigam Assembly Clash: सभा की शुरुआत ही विवाद में
बिलासपुर नगर निगम की सामान्य सभा (Bilaspur Nagar Nigam Assembly Clash) लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के देवकीनंदन दीक्षित सभाभवन में आयोजित हुई। बैठक शुरू होने से पहले ही सत्ता पक्ष के पार्षद नाराज हो गए। बीजेपी पार्षद तिलक साहू ने बैठक व्यवस्था और प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए और यदि सुधार नहीं हुआ तो सभा से बाहर जाने की चेतावनी दे दी।
स्मार्ट सिटी और स्कूल चोरी मामले में पार्षदों ने जताया विरोध
सत्ता पक्ष के पार्षद मोती गंगवानी ने स्मार्ट सिटी परियोजना में स्कूल में हुई चोरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों की गंभीरता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और इस्तीफा देने की धमकी भी दी। सभा में तनाव का माहौल बना रहा।
Bilaspur Nagar Nigam Assembly Clash: मेयर और पार्षदों के बीच आरोप-प्रत्यारोप
बीजेपी पार्षद रीता कश्यप ने मेयर पूजा विधानी पर आरोप लगाया कि वह उन वार्डों पर ध्यान नहीं देतीं, जहां कांग्रेस पार्षद हैं। उन्होंने कहा कि मेयर फोन नहीं उठातीं।
वहीं मेयर पूजा विधानी ने पार्षद पुष्पेंद्र साहू पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “पार्षद अपने वार्ड में नहीं रहते। उनके पापा से मुलाकात होती है। वार्ड में रहोगे तभी पता चलेगा।”
वार्ड विकास और जलभराव पर समाधान
मेयर ने बताया कि सत्ता में आने के सिर्फ छह महीने हुए हैं। “कोई जादू की छड़ी नहीं है, जो घुमाते ही सब काम हो जाए।” उन्होंने वार्ड क्रमांक 55 में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए नाले का निर्माण कराने का वादा किया।
भविष्य की योजना और स्पष्ट संदेश
बैठक में हुए विवाद के बावजूद, मेयर ने स्पष्ट किया कि वार्ड विकास और शहर की परियोजनाओं पर काम जारी रहेगा। उन्होंने सभी पार्षदों से सहयोग की अपील की और कहा कि वार्ड के मुद्दों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।