सीजी भास्कर, 23 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur News) में एक नशेड़ी युवक की बीच सड़क पर छात्रों द्वारा जमकर पिटाई की गई। आरोप है कि युवक ने घूमने आई दो लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसका विरोध करने पर मामला इतना बढ़ा कि छात्रों ने आरोपी को उठाकर पटक दिया और चप्पल से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रिवर व्यू पर घूमने पहुंचे थे छात्र-छात्राएं
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इलाके का है। बुधवार रात तालापारा निवासी नागेश बंजारे अपने तीन दोस्तों और दो युवतियों के साथ बाइक से घूमने निकले थे। सभी मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे, तभी टिकरापारा निवासी लाला रजक अपने तीन-चार नशेड़ी साथियों के साथ वहां पहुंचा। नशे में धुत युवकों ने युवतियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकियां दीं।
छात्रों ने नशेड़ी को सड़क पर पटककर पीटा
गाली और धमकी के बाद मामला हाथापाई में बदल गया। छात्रों ने एक नशेड़ी को पकड़कर उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया (Viral Video Bilaspur Fight) और चप्पल से पीटते रहे। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि युवक जमीन पर गिरा हुआ है और तीनों छात्र उस पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं।
किसी ने नहीं किया बीच-बचाव, वीडियो हुआ वायरल
मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक टीम पहुंची, मारपीट करने वाले युवक और उनके साथ आई लड़कियां मौके से जा चुकी थीं।
सिविल लाइन पुलिस ने फुटेज के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की पहचान हो चुकी है, और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।