सीजी भास्कर, 15 अक्टूबर | Bilaspur Suicide: युवक ने खुद का गला रेतकर की आत्महत्या बिलासपुर में सनकी युवक ने अपने घर की पहली मंजिल पर बंद कमरे में खुदकुशी कर ली। उसने पहले हथेली की नस काटी और फिर गला रेत लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिम्स भेजा। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है और फिलहाल कारण अज्ञात है।
महीने भर पहले छोड़ा था काम
टीआई प्रदीप आर्या के अनुसार, युवक रोहित जलतारे (36) जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम करौद का निवासी था। वह वसुंधरा नगर में अपने परिवार के साथ रहता था। रोहित नेहरू नगर स्थित दुकान में सिलाई मशीन चलाता था। महीने भर पहले उसने काम छोड़ दिया था।
दिनभर की घटनाएं और घर में गया ऊपर
14 अक्टूबर को दोपहर में मां ने उसे उठाया। इसके बाद रोहित ऊपर मंजिल के कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। परिवार नीचे था और किसी ने ध्यान नहीं दिया कि वह क्या कर रहा है। शाम को परिजन दरवाजा खोलकर अंदर गए और खून से लथपथ लाश पाई।
पुलिस जांच और फोरेंसिक टीम
पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ जांच की। सभी साक्ष्य और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में खुदकुशी की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच आगे बढ़ा रही है। (Bilaspur Suicide)
परिवार और पड़ोसियों के बयान
परिवार के अनुसार रोहित सनकी किस्म का था। वह पिछले कुछ समय से गांव जाने की जिद कर रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि वह सनकी मिजाज का था। पुलिस परिजनों से विस्तृत पूछताछ कर रही है।
अब तक खुदकुशी का कारण अज्ञात, परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ जारी।
बिलासपुर में युवक ने गला रेतकर की आत्महत्या।
पहले हथेली की नस काटी, फिर गला रेत लिया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच की।