सीजी भास्कर, 27 जुलाई : मस्तूरी क्षेत्र के पाराघाट टोल प्लाजा के बूथ नंबर-6 में एक चालक ने हाइवा घुसा दिया, जिससे बूथ में रखे उपकरण और ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड) निवासी विकास सिंह, जो वर्तमान में पाराघाट टोल प्लाजा में प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि, 22 जुलाई को कार्य से मध्यप्रदेश के बारागांव टोल प्लाजा गए हुए थे। इसी दौरान 24 जुलाई की रात करीब 10 बजे पाराघाट टोल प्लाजा में कार्यरत कर्मचारी नितिन सिंह ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि बूथ नंबर-6 पर कार्य करते समय हाइवा क्रमांक जीजे 05 बीजेड 0929 का चालक अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए सीधे काउंटर में घुसा दिया है। घटना की सूचना पर प्रबंधक विकास सिंह 25 जुलाई को वापस टोल प्लाजा पहुंचे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि टोल बूथ नंबर-6 में रखे एसी, रिकार्डिंग कैमरा, मानिटर, की-बोर्ड व माउस, फर्नीचर, लाइट, केबल, सेफ्टी पाइप एवं बूथ का स्ट्रक्चर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
विकास सिंह की रिपोर्ट पर मस्तूरी पुलिस ने आरोपित हाइवा चालक के खिलाफ धारा 281, 324(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।