सीजी भास्कर, 07 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। 90 साल की उम्र पार कर चुके लालकृष्ण आडवाणी को मंगलवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया है। डॉक्टर के मुताबिक उनकी हालात फिलहाल स्थिर है। आडवाणी इस वक्त न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराए गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार 96 वर्षीय आडवाणी को मंगलवार सुबह इंद्रप्रस्थ स्थित अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।गौरतलब है कि जुलाई के पहले सप्ताह में भी आडवाणी को तबीयत बिगड़ने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती किया गया था और कुछ दिनों तक निगरानी में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में भर्ती कराया गया था। आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।