🟧 नवनियुक्त पदाधिकारियों ने टीम के साथ विधायक, जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं से की सौजन्य भेंट

सीजी भास्कर, 29 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के भिलाई जिला अंतर्गत कोहका मंडल की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से सौजन्य मुलाकात कर संगठन में अपनी नियुक्ति के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।

कोहका मंडल के पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों ने भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से सौजन्य भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
कार्यकारिणी ने उन्हें दी गई जिम्मेदारी के निर्वहन के प्रति आश्वस्त किया कि जिला के सभी 13 मंडलों में कोहका का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन होगा।




कोहका मंडल अध्यक्ष गोपाल साहू, उपाध्यक्ष हर्षित चौकसे, गुंजन देवांगन, अक्षय श्रीवास, श्रीमती अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, महामंत्री खुबलाल साहू और श्रीमती विभा बाघमार, मंत्री एल ज्योति, धीरज सेन, सोम भट्ट, श्रीमती पुष्पा शर्मा, कोषाध्यक्ष आकाश महेश्वरी, आशीष दुबे, कार्यालय मंत्री निलेश साहू, सह कार्यालय मंत्री विनय सोनी, मीडिया प्रभारी सरोज पूंजी, सह मीडिया प्रभारी योगेश साहू, सोशल मीडिया प्रभारी किशोर वर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, आईटी सेल प्रभारी निरंजन भुआल, सह प्रभारी अभिनव वडनेरकर उपस्थित रहे।

कोहका कार्यसमिति सदस्यों में सुरेश वर्मा, निशा चौरसिया, मंजू जांगड़े, मीना सोनी, मीना शुक्ला, योगेश यादव, लक्ष्मी जंघेल, राजू देवांगन, रमेश खुटैल, राम आशीष सिंह, शीला सिंह, भारती साहू, कमला गौतम, रुपेश चौहान, कोमल लिलहारे, गोपाल जंघेल, दुर्गा यादव, यशवंत साहू, नंद किशोर सिन्हा, ओम प्रकाश चौहान, रश्मी साहू, मनदीप सिंह, सोनु पाण्डेय, जितेन्द्र साहू और राकेश नागदेव भी मौजूद रहे।