सीजी भास्कर, 18 दिसंबर | BJYM Bilaspur Leadership Change : भारतीय जनता युवा मोर्चा में संगठनात्मक फेरबदल के तहत बिलासपुर जिले के लिए नई जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष की सहमति के बाद जारी सूची में शहर और ग्रामीण दोनों इकाइयों के अध्यक्षों के नाम सामने आए हैं, जिनमें स्थानीय समीकरणों की साफ झलक दिखती है।
शहर इकाई की कमान वैभव गुप्ता को
शहर युवा मोर्चा की जिम्मेदारी वैभव गुप्ता को सौंपी गई है। संगठन से जुड़े सूत्रों के अनुसार वैभव का नाम तय होने के पीछे शहर विधायक अमर अग्रवाल की भूमिका अहम मानी जा रही है। वैभव लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहे हैं और बूथ स्तर से लेकर मंडल नेतृत्व तक का अनुभव रखते हैं।
ग्रामीण मोर्चा में ऋषभ चतुर्वेदी की एंट्री
ग्रामीण युवा मोर्चा की कमान ऋषभ चतुर्वेदी को दी गई है। ऋषभ छात्र राजनीति से निकले चेहरे हैं और संगठनात्मक गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहे हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी संगठन में निरंतर योगदान और ग्रामीण क्षेत्र में पकड़ को देखते हुए दी गई मानी जा रही है।
प्रदेश पदों में भी बिलासपुर को प्रतिनिधित्व
सिर्फ जिला ही नहीं, बल्कि प्रदेश स्तर पर भी बिलासपुर को जगह मिली है। गौरी गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष और सनी केसरी को प्रदेश मंत्री बनाया गया है। वहीं, कार्यसमिति में रौशन सिंह को शामिल किया गया है, जिससे जिले का प्रभाव प्रदेश संगठन में भी बना रहेगा।
एकतरफा चयन से नाराजगी की चर्चा
नई सूची सामने आने के बाद पार्टी के भीतर असंतोष की भी सुगबुगाहट है। डिप्टी सीएम अरुण साव सहित कुछ वरिष्ठ नेताओं से जुड़े कार्यकर्ताओं के नाम सूची से बाहर रहने पर उनके समर्थकों में निराशा देखी जा रही है। संगठन में इसे संतुलन की कमी के तौर पर देखा जा रहा है।
अमर समर्थकों का बढ़ा दबदबा
सूची में शामिल अधिकांश नाम शहर विधायक अमर अग्रवाल के करीबी बताए जा रहे हैं। इसी वजह से यह चर्चा तेज है कि बिलासपुर में युवा मोर्चा की नई टीम पूरी तरह अमर अग्रवाल की पसंद पर आधारित है, जिससे जिले की आंतरिक राजनीति एक बार फिर चर्चा में आ गई है।


