सीजी भास्कर, 01 अक्टूबर। बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को गोली लग गई है। बताया जा रहा है कि उनकी ही बंदूक से पैर में गोली लगी है। सुबह पौने 5 बजे की घटना बताई जा रही है, सुबह कहीं जाने के लिए एक्टर घर से निकल रहे थे उसी समय गलती से मिस फायर हुआ और वो घायल हो गए। इसके तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।मामले की जांच में जुटी पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि गोविंदा की बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया है, जिससे उनकी हालत खराब बताई जा रही है। बिगड़ी हालत को देखते हुए फिलहाल उन्हें अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ऑपरेशन कर के गोली निकाल दी गई है और एक्टर अभी भी ICU में हैं।गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने मीडिया को कहा कि मैं इस वक्त पापा के पास आईसीयू में ही मौजूद हूं। पापा की सेहत पहले से काफ़ी बेहतर है, गोली लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफ़ल रहा है। सारे टेस्ट भी डॉक्टर्स ने किये हैं, रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव हैं। पापा कम से कम 24 घंटे तक आईसीयू में रहेंगे। 24 घंटे के बाद डॉक्टर तय करेंगे कि आगे पापा को आईसीयू में रखना है या नहीं। डॉक्टर पापा को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं, घबराने की बात नहीं है।