सीजी भास्कर, 28 नवंबर। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनका पूरा परिवार और फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। इसी बीच हेमा मालिनी ने अपने घर पर धर्मेंद्र के लिए गीता पाठ (Bollywood Hema Malini Gita Path) और भजन का आयोजन किया, जिसमें इंडस्ट्री से जुड़े कई करीबी चेहरे शामिल हुए। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी इस आयोजन में पहुंचीं और वहां के भावुक माहौल के बारे में खुलकर बताया।
सुनीता आहूजा ने कहा कि इस मौके पर हेमा मालिनी ने अपने दिवंगत पति धर्मेंद्र की आत्मशांति के लिए भगवद गीता (Bollywood Hema Malini Gita Path) का पाठ और भजन कराया। वहीं दूसरी ओर, उनके पति गोविंदा, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए। सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि गीता पाठ के दौरान माहौल बेहद भावुक था और भजन सुनते हुए वह खुद पर काबू नहीं रख सकीं।
उन्होंने कहा — “हेमा जी ने भगवद गीता पाठ (Bollywood Hema Malini Gita Path) और भजन रखवाए थे। हम सब भजन सुन रहे थे लेकिन मैं हेमा जी के सामने रोना बंद नहीं कर सकी। यह उनके लिए बहुत बड़ा नुकसान है। धर्मेंद्र जी एक लेजेंड थे। मैं बचपन से उनकी फैन रही हूं, वे मेरे क्रश थे। मैं उनके परिवार की बहुत इज्जत करती हूं, यह समय बहुत कठिन है।”
सुनीता ने यह भी बताया कि वह हाल ही में गणपति उत्सव के दौरान धर्मेंद्र से मिली थीं। वह अपने बेटे यशवर्धन के साथ उस सेलिब्रेशन में शामिल हुई थीं, जहां ईशा देओल (Bollywood Hema Malini Gita Path) ने उन्हें आमंत्रित किया था। सुनीता ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने गोविंदा से शादी इसलिए की क्योंकि वह उन्हें धर्मेंद्र की तरह दिखते थे।
हेमा मालिनी ने क्या लिखा था अपना आखिरी पोस्ट?
धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने अपने X अकाउंट पर एक बेहद भावुक संदेश लिखा था। उन्होंने धर्मेंद्र को सिर्फ एक पति नहीं, बल्कि अपना दोस्त, गाइड, कवि, फिलॉसफर और सबसे भरोसेमंद इंसान बताया था। उन्होंने कहा कि वह जीवन भर हर सुख-दुख में उनके साथ रहे। अब उनके जाने के बाद जो खालीपन आया है, उसे भर पाना असंभव है।
हेमा ने लिखा — “इतने साल साथ रहने के बाद अब सिर्फ यादें बची हैं… और यही यादें मुझे संभाले हुए हैं।”
धर्मेंद्र के जाने से बॉलीवुड, परिवार और करोड़ों फैंस के दिलों में गहरा दर्द छोड़ गया है। लेकिन उनकी विरासत, उनका काम और उनका स्नेह हमेशा याद किया जाएगा।
