सीजी भास्कर, 20 अगस्त। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। महज़ दो दिन के भीतर दूसरी बार 50 से अधिक स्कूलों को ईमेल (Email) के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
इस खबर से अभिभावकों, बच्चों और शिक्षकों में दहशत फैल गई है।
किन-किन स्कूलों को मिली धमकी?
जानकारी के मुताबिक, मालवीय नगर, करोल बाग, हौज रानी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल समेत कई नामी स्कूलों को संदिग्ध ईमेल भेजे गए हैं।
इससे पहले भी 32 स्कूलों को इसी तरह धमकियां मिल चुकी हैं।
पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर
जैसे ही यह सूचना पुलिस को मिली, तुरंत डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल टीम और फायर डिपार्टमेंट मौके पर पहुंच गए।
हर स्कूल में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
पिछली धमकियां भी रहीं फर्जी
- 18 अगस्त को द्वारका के दो स्कूल और एक कॉलेज को धमकी मिली थी।
- 16 जुलाई को भी पश्चिम विहार, द्वारका और हौज खास के 5 स्कूलों को बम से उड़ाने का ईमेल आया था।
हर बार की तरह पुलिस जांच में अब तक कुछ भी संदिग्ध सामने नहीं आया है।
छात्रों और अभिभावकों में डर का माहौल
लगातार मिल रही धमकियों से बच्चों और माता-पिता में चिंता बढ़ गई है।
स्कूल प्रशासन भी अलर्ट पर है।
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हर धमकी को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है, और साइबर सेल इन ईमेल्स की उत्पत्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है।