सीजी भास्कर 28 जनवरी Bomb Threat to District Court : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, राजनांदगांव और जगदलपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जिला एवं सत्र न्यायालयों के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और एहतियातन कोर्ट परिसरों को खाली कराया गया।
तीनों जिलों में सुरक्षा घेरा सख्त
धमकी भरे मेल की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और सुरक्षा बलों की टीमें न्यायालय परिसरों में तैनात की गईं। हर कोने की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।
राजनांदगांव कोर्ट को फिर बनाया गया निशाना
राजनांदगांव जिला न्यायालय को यह धमकी दूसरी बार मिली है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय एक ई-मेल आने के बाद करीब 10 बजे के आसपास फिर से संदिग्ध मेल प्राप्त हुआ। लगातार मिल रही धमकियों के चलते जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
पहले भी आ चुकी हैं ऐसी धमकियां
जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी राजनांदगांव और बिलासपुर के न्यायालयों को इसी तरह के धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं। हालांकि, हर बार जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई, लेकिन बार-बार इस तरह के मेल आने से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
जांच में जुटी पुलिस, स्रोत की तलाश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी देने वाले ई-मेल की तकनीकी जांच की जा रही है। मेल किस स्थान से और किस उद्देश्य से भेजा गया, इसकी पतासाजी पर फोकस किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।




