बिलासपुर।
जिले में नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के दो चौंकाने वाले मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही मामलों में आरोपी शादी का झांसा देकर बच्चियों का शारीरिक शोषण कर रहे थे, लेकिन FIR दर्ज होने के कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पहला मामला: झूठी शादी कर 3 महीने तक रखा बंधक
चकरभाठा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग बच्ची की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम छतौना निवासी घनश्याम यादव (32) ने उनकी बेटी को डरा-धमका कर उसका दुष्कर्म किया। आरोपी ने 26 फरवरी 2025 को फरहद (बलौदाबाजार) ले जाकर शादी का नाटक रचाया और फिर उसे घुरू अमेरी में तीन महीने तक बंधक बना कर रखा। 15 जून को आरोपी पीड़िता को अकेला छोड़कर फरार हो गया और उसका मोबाइल बंद कर लिया।
कार्रवाई: चकरभाठा पुलिस ने IPC की धारा 64(2)(एम), 351(2) भारतीय न्याय संहिता और POCSO की धाराओं 4, 6 के तहत मामला दर्ज किया। घेराबंदी कर आरोपी घनश्याम यादव को छतौना से गिरफ्तार कर लिया गया है।
दूसरा मामला: 4 साल से करता रहा शोषण, FIR के कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार
एक अन्य मामला सकरी थाना क्षेत्र का है, जहां डिघोरा (थाना हिर्री) निवासी राजू उर्फ राजा यादव (22) ने 15 जुलाई 2021 को नाबालिग से जबरन संबंध बनाए और तब से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा। पीड़िता लोकलाज और बदनामी के डर से चुप रही, लेकिन हाल ही में साहस कर शिकायत दर्ज कराई।
कार्रवाई: थाना सकरी की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को घुरू क्षेत्र से कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। न्यायालय में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की सक्रियता से पीड़ित परिवारों को मिला न्याय
दोनों मामलों में पुलिस की तत्परता और गंभीरता से कार्यवाही करना सराहनीय है। समाज में ऐसे अपराधियों को सख्त सजा दिलाना जरूरी है ताकि मासूम बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।