सीजी भास्कर, 08 फरवरी। तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे कोरबा जिले के ग्राम पंचायत धतूरा से सरपंच प्रत्याशी बुधवार सिंह की हृदयाघात से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान अचानक उनका बीपी बढ़ने से तबीयत बिगड़ी, उन्हें तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के कुछ घंटों बाद उनका निधन हो गया। बुधवार सिंह के निधन की खबर से धतुरा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।