सीजी भास्कर 5 अगस्त
नई दिल्ली। देश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। ऐतिहासिक लाल किला, जहां हर साल प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं, उसकी सुरक्षा में तैनात 7 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की यह सख्त कार्रवाई एक सुरक्षा ड्रिल के दौरान हुई चूक के बाद सामने आई है।
डमी बम लेकर घुसे अफसर, नहीं पकड़ पाए जवान!
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को एक रूटीन सुरक्षा अभ्यास (security drill) के तहत कुछ अफसरों को सिविल ड्रेस में लाल किले के परिसर में भेजा। उनके पास एक डमी बम था, जिसका उद्देश्य था यह जांचना कि तैनात पुलिसकर्मी कितने सतर्क हैं। हैरानी की बात यह रही कि वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी इस डमी बम का पता तक नहीं लगा सके।
इस लापरवाही को गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए 7 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं।
बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ की कोशिश भी नाकाम
इसी बीच दिल्ली पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लाल किले में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी युवक 20 से 25 साल की उम्र के हैं और दिल्ली में मजदूरी करते थे। जांच में पता चला कि ये लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे।
इनके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि उनकी मंशा और नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
सुरक्षा से कोई समझौता नहीं: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि 15 अगस्त से पहले किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई भी सुरक्षा में लापरवाही करता पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लाल किले की सुरक्षा को लेकर हर रोज सघन अभ्यास किया जा रहा है।