सीजी भास्कर, 20 अगस्त। रेलवे में जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिसटेंट की 7 हजार 951 वैकेंसी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन recruitmentrrb.in पर जाकर 29 अगस्त तक करना है।
आपको बता दें कि आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 30 अगस्त से आठ सितंबर तक का मौका मिलेगा। इस भर्ती का नोटिफिकेशन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 27 जुलाई को जारी किया था। रेलवे में निकली जूनियर इंजीनियर की इस भर्ती के लिए उम्र 18 से 36 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। शैक्षिक योग्यता की बात करे तो सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए।
आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। हालांकि एससी, एसटी, आर्थिक रूप से कमजोर और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती होने के बाद सैलरी 35 हजार 400 रुपये महीने मिलेगी। गौरतलब हो कि यह बेसिक सैलरी है, साथ में कई प्रकार की सुविधाएं और भत्ते भी मिलेंगे। बता दें कि रेलवे में जूनियर इंजीनयर की भर्ती प्रक्रिया तीन स्टेज में संपन्न होती है- स्टेज-1, स्टेज-2 और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन।