सीजी भास्कर, 15 अगस्त। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे नक्सल उन्मूलन को लेकर बैठक लेंगे। शाह के दौरे को लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि गृहमंत्री नक्सल उन्मूलन पर बैठक लेंगे और सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे। उनके आगमन से राज्य को लाभ होगा। राज्य में विष्णुदेव सरकार आने के बाद नक्सल उन्मूलन में तेजी आई है।
आपको बता दें कि इसके पहले भी छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान शाह ने जोर देकर कहा था कि छत्तीसगढ़ जल्द नक्सल मुक्त राज्य बनेगा। उनके बयान के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्ध तेजी से ऑपरेशन चलाया गया। वहीं प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी नक्सलियों को बातचीत का प्रस्ताव दिया था और दो टुक लहजे में कहा था कि बातचीत नहीं होगी तो गोली खाने के लिए तैयार रहें।