लखनपुर, सरगुजा | छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज मोबाइल चलाने से रोकने पर एक भाई ने अपनी ही बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत लिपिंगी गांव की है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है।
रात 12:30 बजे टोका, तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या
5 अगस्त की रात मुनेश्वरी मझवार अपने मायके आई थी। खाना खाकर वह जमीन पर सो रही थी, वहीं उसका बड़ा भाई जयप्रकाश मझवार खाट पर लेटा मोबाइल चला रहा था। देर रात करीब 12:30 बजे मुनेश्वरी ने भाई को मोबाइल चलाने से मना किया और मोबाइल अपने पास रख लिया।
इतनी सी बात ने भाई को इस कदर गुस्से में ला दिया कि उसने रात लगभग 1 बजे अपनी सोती बहन के गले पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बहन की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह छोटे भाई ने दी पुलिस को सूचना
सुबह छोटे भाई स्मिथ मझवार ने पुलिस को सूचना दी। लखनपुर थाने के तहत कुन्नी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही, एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
आरोपी ने कबूला अपराध, हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश मझवार को हिरासत में लिया, जहां पूछताछ में उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी (टांगी) भी जब्त कर ली गई है।
आरोपी पर दर्ज हुआ हत्या का मामला
जयप्रकाश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
