मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानी रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दीं। बहुती वाटरफॉल से एक प्रेमी जोड़े ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन मौत से पहले उन्होंने जो किया, वो हर किसी को चौंका गया।
घटना का वीडियो खुद देवर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में वो अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भरते नजर आता है और बैकग्राउंड में दर्द भरा गाना बजता है – “भीड़ है कयामत की और हम अकेले हैं…”। यह वही वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
किसने लगाई छलांग?
मृतकों की पहचान 26 वर्षीय दिनेश साहू और 35 वर्षीय शकुंतला साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शकुंतला तीन बच्चों की मां थी और दिनेश उसका देवर। दोनों का प्रेम संबंध था, लेकिन परिवार वाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे।
आत्महत्या से पहले वीडियो में लगाया आरोप
दिनेश ने आत्महत्या से पहले वीडियो में लिखा:
“हम बहुत परेशान हैं… हमारी मौत के जिम्मेदार हीरालाल साहू, राजेंद्र साहू, संतोष साहू, राजकुमार साहू और उनका पूरा परिवार है। सरकार से हाथ जोड़कर विनती है कि इन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए।”
वीडियो में दिनेश ने अपने गांव का नाम भी बताया और फिर दोनों ने बहुती वाटरफॉल से छलांग लगा दी।
बहुती वाटरफॉल बना ‘सुसाइड पॉइंट’
यह वही बहुती वाटरफॉल है, जो पहले भी आत्महत्याओं और हादसों को लेकर चर्चित रहा है। यह झरना 600 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है और इसमें गिरने के बाद बचना लगभग नामुमकिन है। इसके बावजूद आज तक प्रशासन की ओर से यहां कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही NDRF टीम को बुलाया गया, लेकिन ऊंचाई और झरने की तीव्र धारा के कारण शवों की तलाश एक बड़ी चुनौती बन गई है। प्रशासन फिलहाल मौके पर मौजूद है और सर्च ऑपरेशन जारी है।