भिलाई। BSP Electrical Transfer को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं के शीर्ष पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने सेक्टर-10 में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में बीएसपी टाउन इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल को बिजली व्यवस्था हस्तांतरित करने की पहल पर विस्तार से मंथन हुआ।
प्रतिनिधियों ने माना कि यह मुद्दा न सिर्फ तकनीकी है बल्कि टाउनशिप के भविष्य से भी जुड़ा है, इसलिए सभी का एकमत होना आवश्यक है। बैठक के दौरान कई सदस्यों ने power transfer के प्रभावों को लेकर भी सुझाव रखे।
सेक्टर-10 में होगी बृहद बैठक, सभी संस्थाएं एक साथ
बैठक में प्रमुख निर्णय लेते हुए बताया गया कि बीएसपी विद्युत विभाग से जुड़ी विसंगतियों पर गहन चर्चा के लिए सेक्टर-10 के जोनल मार्केट स्थित मंदिर परिसर में एक बृहद सभा आयोजित की जाएगी।
सदस्यों ने स्पष्ट किया कि यह सभा केवल शिकायतों तक सीमित नहीं होगी, बल्कि भविष्य की कार्ययोजना का ढांचा तय करने का भी मंच बनेगी। कई प्रतिनिधियों ने कहा कि Electrical Issues पर सामूहिक राय और सहभागिता ही समाधान का रास्ता खोलेगी।

BSP Electrical Transfer : आवास लीज, रिटेंशन और नवीनीकरण पर भी बनी सामूहिक रजामंदी
बैठक में बिजली व्यवस्था के साथ-साथ बीएसपी आवासों के लीज नवीनीकरण, रिटेंशन और हाउस लीज से जुड़ी समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि इन मुद्दों पर अब सभी संगठन एकजुट होकर कार्य करेंगे, ताकि टाउनशिप के निवासियों को बेहतर और समयबद्ध समाधान मिल सके। कई सदस्यों ने कहा कि आने वाले समय में Housing Lease से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के साथ रखा जाएगा।
कई संस्थाओं की सहभागिता, संभागीय स्तर पर मजबूत नेटवर्क तैयार
बैठक का आयोजन भिलाई स्टील सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा किया गया, जिसमें हाउस लीज संघर्ष समिति और बीएसपी आवास रिटेंशन समिति के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रमुख उपस्थित लोग थे—
सुरेश चंद, राजेंद्र कुमार परगनिया, राम जसपाल, अनिल विश्वकर्मा, चंद्रकला, ताराम सुमन, कनोजे, दिनेश सिघल, ज्ञानचंद बाकलीवाल, राम कुमार गुप्ता, अजय दीक्षित और ज्ञानचंद जैन।
सभी प्रतिनिधियों ने सामूहिक प्रयासों को आगे बढ़ाने और टाउनशिप के हितों को सर्वोपरि रखने पर जोर दिया।
