सीजी भास्कर, 14 अगस्त। Bhilai Steel Plant की मेडिकल सेवाओं के लिए वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले Main medical पोस्ट-1 (MMP-1) के इंचार्ज डॉ. ओपी सिंह का अचानक निधन हो गया है।
डॉ. सिंह इस वर्ष दिसंबर महीने में सेवानिवृत्त होने वाले थे। लंबे समय से वे मेन मेडिकल के इंचार्ज के रूप में कार्यरत थे और अपने मृदुभाषी, सरल एवं विनम्र स्वभाव के कारण कर्मचारियों और मरीजों के बीच विशेष लोकप्रियता रहे।
अचानक उनके निधन से Bhilai Steel Plant की मेडिकल बिरादरी में गहरा शोक छा गया है। सहकर्मियों का कहना है कि डॉ. सिंह ने न केवल अपनी चिकित्सकीय सेवाओं से बल्कि अपने व्यवहार और मानवीय दृष्टिकोण से भी सभी का दिल जीता।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की नाइट शिफ्ट पूरी कर लो घर लौटने के लिए निकले ही थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें एम्बुलेंस से सेक्टर-9 अस्पताल की कैजुअल्टी में पहुंचाया। केजुअल्टी से ICU में शिफ्ट करते समय लिफ्ट में उनकी सांसें थम गईं।