मंडी (हिमाचल प्रदेश)। BTech Student Death During Stunt : सोशल मीडिया की एक रील (Reel) ने एक बीटेक छात्र की ज़िंदगी छीन ली। मंडी के मलोरी टनल (Malori Tunnel) के पास बीती रात 22 वर्षीय अनिकेत बाइक स्टंट करते वक्त हादसे का शिकार हो गया। कैमरे के सामने एड्रेनालिन का शौक उसकी आखिरी सांस बन गया।
Bike Accident While Shooting Reel: दोस्तों के सामने हुआ हादसा, वीडियो में कैद हुई मौत
रात करीब एक बजे अनिकेत अपने दोस्तों के साथ बाइक स्टंट कर रहा था। सबके हाथ में कैमरे थे, वीडियो शूट हो रहा था। तभी अचानक बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वह ज़मीन पर बुरी तरह गिर पड़ा। Bike Accident के दौरान उसकी गर्दन पर गहरी चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद साथी घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Police Investigation on BTech Student Death: दोस्तों पर बना मामला, फुटेज जब्त
SP मंडी सागर चंद्र के अनुसार, इस हादसे में शामिल अन्य युवक—जो वीडियो शूट और स्टंट में साथ थे—को पुलिस ने आरोपी बनाया है। जांच में सामने आया कि अनिकेत को उन्हीं दोस्तों ने खतरनाक स्टंट करने के लिए उकसाया था।
पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल फोन, कैमरा और रॉ फुटेज जब्त कर लिए हैं। FIR दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।
Family in Shock: सोशल मीडिया के शौक ने छीनी बेटे की सांसें
नागचला तहसील निवासी अनिकेत अपने परिवार का इकलौता बेटा था। घरवालों ने कभी नहीं सोचा था कि रील बनाना (Reel Shooting) उसकी आखिरी ख्वाहिश बन जाएगी। मां की हालत खराब है और पिता गहरे सदमे में हैं।
पड़ोसी बताते हैं कि अनिकेत बचपन से बाइक का शौकीन था और अक्सर अपने सोशल अकाउंट पर स्टंट वीडियो डालता था।
Social Media Obsession: लाइक्स के लिए जान जोखिम में डालना बन गया ट्रेंड
पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे स्टंट वीडियोज़ (Dangerous Stunt Reels) बनाना न सिर्फ कानूनन गलत है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। हाल के महीनों में युवाओं के बीच यह एक खतरनाक ट्रेंड बन चुका है।
मंडी हादसे के बाद प्रशासन ने कहा है कि सार्वजनिक जगहों पर स्टंट रील्स शूट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
