पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब शहर के मशहूर पारस अस्पताल के भीतर एक कैदी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो हत्या के एक मामले में बेऊर जेल में बंद था और फिलहाल इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आया हुआ था।
अस्पताल के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग
घटना सुबह लगभग 8 बजे की है जब चार हथियारबंद बदमाशों ने अस्पताल के अंदर घुसकर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। बदमाशों ने सीधे चंदन मिश्रा को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली चलने की आवाज़ से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, मरीज और स्टाफ इधर-उधर भागने लगे।
सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल
यह वारदात राजधानी के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक बेली रोड पर स्थित अस्पताल में हुई, जिससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। दिनदहाड़े अस्पताल में घुसकर हत्या करना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर चोट है, बल्कि यह बताता है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं।
चंदन मिश्रा का आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक, चंदन मिश्रा पर पहले से हत्या का गंभीर आरोप था। वह बक्सर का निवासी था और फिलहाल पटना के बेऊर जेल में बंद था। खराब तबीयत के चलते उसे कुछ दिनों के लिए पैरोल पर छोड़ा गया था और वह पारस अस्पताल में इलाज करा रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गोली चलाने वाले हमलावर कौन थे और उनका चंदन से क्या संबंध था।
पुलिस ने जांच शुरू की
घटना के तुरंत बाद पटना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में यह मामला गैंगवार या पुरानी रंजिश से जुड़ा नजर आ रहा है। पुलिस ने चंदन मिश्रा के परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।