सीजी भास्कर 2 जुलाई उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और 16 साल की बेटी संग सुसाइड कर लिया था. अब इस केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मृतक कारोबारी का सुसाइड नोट मिला है. इसमें उन्होंने अपनी साली और साढू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लिखा- मम्मी के पास काफी प्रॉपर्टी है. उनसे कई बार लखनऊ में साथ में शिफ्ट होने के लिए कहा, लेकिन दीदी के कहने पर मम्मी नहीं आईं.मामला अशरफाबाद इलाके का है.
यहां कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी (48) ने अपनी पत्नी शुचिता (45) और 16 वर्षीय बेटी ख्याति के साथ जहर खा लिया. सोमवार सुबह करीब 5 बजे ख्याति ने अपनी चाची को फोन कर बताया कि मम्मी-पापा की तबीयत ठीक नहीं है, जल्दी आइए. इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया. शोभित के भाई शेखर रस्तोगी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने तीनों को बेहोशी की हालत में ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे अंदेशा है कि जहरीला पदार्थ खाया गया. पुलिस को फ्लैट से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें शोभित ने साफ-साफ लिखा है कि वे बैंक लोन की वजह से बेहद परेशान थे और उसे चुका नहीं पाने की स्थिति में आत्महत्या कर रहे हैं. इसी में उन्होंने साली और साढू का जिक्र किया है.पुलिस ने बताया- व्यापारी की पत्नी शुचिता नेपालगंज की रहने वाली थीं.
शोभित ने सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी के पास काफी प्रॉपर्टी है. उनसे कई बार लखनऊ में साथ में शिफ्ट होने के लिए कहा, लेकिन दीदी के कहने पर मम्मी नहीं आई. मम्मी का व्यवहार अब अच्छा नहीं है. दीदी ने मम्मी को रुपए भी देने से मना कर दिया. दीदी मम्मी को लखनऊ नहीं आने देती हैं. सुसाइड नोट में कारोबारी की पत्नी शुचिता ने अपने भाई की नेपाल में हत्या का भी जिक्र किया है. शुचिता ने अपने जीजा विवेक को लेकर कई सवाल खड़े किए. उसने आगे लिखा- बहुत बैंक लोन हो गया. कोई मदद नहीं करता है. सब लोग स्वार्थी हैं.रिकवरी एजेंट वसूली का दबाव बना रहे थेपुलिस ने बताया- शोभित के ऊपर 45 से 50 लाख का लोन था. जिसकी एक-दो किस्त बाउंस होने की वजह से शोभित परेशान हो गए थे. रिकवरी एजेंट भी फोन पर और घर आकर वसूली का दबाव बनाने लगे थे.
इस वजह से कई दिनों से उलझन चल रही थी, लेकिन किसी को कुछ बता नहीं पा रहे थे. पिछले दो दिन तक उन्होंने आत्महत्या करने की प्लानिंग की. इसके बाद सोमवार को परिवार के साथ सुसाइड कर लिया.आधार कार्ड से पता चलेगा कर्ज का अमाउंटपुलिस ने बताया- घटनास्थल से तमाम साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. शोभित के आधार कार्ड की जानकारी की जा रही है. इससे कर्ज के सही एमाउंट का पता चल सकेगा. इसके अलावा किससे कितना लोन लिया है, इसकी भी सही जानकारी हो सकेगी. फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.