सीजी भास्कर, 02 मार्च । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज, 2 मार्च रविवार को अपराह्न 3:00 बजे मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक (Cabinet Baithak) आयोजित होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों, विकास कार्यों और आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा होगी।
बैठक (Cabinet Baithak) में सरकार के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इनमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से संबंधित विषय प्रमुख होंगे। आगामी बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, बजट प्रावधानों और प्रशासनिक सुधारों पर भी चर्चा संभावित है।
बैठक (Cabinet Baithak) में प्रदेश में नए कानूनों को लेकर भी मंथन किया जाएगा। इनमें विशेष रूप से मतांतरण कानून लाने पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा, किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कृषि योजनाओं को प्रभावी बनाने, शिक्षा में सुधार और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए भी नई नीतियों पर विचार किया जा सकता है।
बजट सत्र के दौरान होने वाली इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विकास योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विस्तार और रोजगार सृजन के लिए संभावित योजनाओं पर भी चर्चा होगी। बैठक में सभी मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।