(आंध्र प्रदेश) — आंध्र प्रदेश के बी. सवारम गांव के सिद्धार्थ नगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वजह? आरोपी चाहता था कि उसकी गर्लफ्रेंड वेश्यावृत्ति (कॉल गर्ल) का काम करे, लेकिन जब लड़की ने इससे इंकार किया, तो उसने उसकी जान ले ली।
कौन थी मृतका?
मृतका की पहचान 22 वर्षीय पुष्पा के रूप में हुई है। वह पहले से शादीशुदा थी लेकिन अब अपने पति से अलग रह रही थी। पिछले छह महीनों से वह शेख शम्मा नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में थी।
बार-बार करता था वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, शम्मा बार-बार पुष्पा को वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश कर रहा था। बुधवार की रात करीब 10 बजे जब उसने एक बार फिर दबाव बनाया तो दोनों के बीच बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने चाकू उठाया और पुष्पा पर वार कर दिया।
वारदात के समय कौन था मौजूद?
घटना के वक्त पुष्पा अपने मायके में थी। वहां उसकी मां और भाई भी मौजूद थे। आरोपी भी वहीं पहुंचा और कथित तौर पर पहले मां और भाई पर हमला किया। जब पुष्पा उन्हें बचाने की कोशिश करने लगी, तो आरोपी ने उसके सीने और पैरों पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस का बयान
DSP ने बताया कि आरोपी शेख शम्मा शराब का आदी है और अपनी प्रेमिका पर शक करता था। पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे प्रेमिका द्वारा बार-बार ‘ना’ कहना मुख्य वजह रही। आरोपी के खिलाफ हत्या, हमला और उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।