सीजी भास्कर, 29 जनवरी | Cannabis Smuggler Arrest Raipur : रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी चोट करते हुए कुख्यात गांजा तस्कर मधु मिश्रा को गिरफ्तार किया है। अचानक की गई सरप्राइज चेकिंग में पुलिस को आरोपी के घर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और आपत्तिजनक सामान मिला, जिससे पूरे इलाके में हलचल मच गई।
घर में गुप्त सूचना पर हुई अचानक रेड
पुलिस को लंबे समय से तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में नशे की सप्लाई की शिकायतें मिल रही थीं। बुधवार को मिली ठोस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिना पूर्व चेतावनी आरोपी के निवास पर दबिश दी, जहां तलाशी के दौरान चौंकाने वाला जखीरा सामने आया।
73 किलो गांजा, नशीली गोलियां और कैश जब्त
तलाशी में पुलिस ने करीब 73 किलो गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद किया। इसके अलावा 790 नग प्रतिबंधित नशीली गोलियां, एक धारदार चाकू, मोबाइल फोन और 1 लाख 87 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए।
मौके से हिरासत में लिया गया आरोपी
बरामदगी के बाद पुलिस ने मौके से ही मधु मिश्रा को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को नशे के नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। आरोपी से जुड़े अन्य संपर्कों की भी जांच की जा रही है।
ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पहली बड़ी कार्रवाई
रायपुर जिले की ग्रामीण पुलिस व्यवस्था को हाल ही में नए सिरे से मजबूत किया गया है। ग्रामीण थाना क्षेत्रों की कमान एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के पास है। चार्ज संभालने के बाद यह उनकी अगुवाई में की गई पहली बड़ी और निर्णायक कार्रवाई मानी जा रही है।
नशे के खिलाफ अभियान रहेगा जारी
ग्रामीण पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारोबार पर सख्ती आगे भी जारी रहेगी। आने वाले दिनों में अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी, ताकि जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके।




