सीजी भास्कर, 28 दिसंबर। आज दोपहर सड़क किनारे खड़े हो चाकू लहरा दहशत फैला रहे युवक को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 19 वर्षीय संतोष गायकवाड ऊर्फ भुरू के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी छावनी चेतन चंद्राकर ने बताया कि आज सूचना मिली कि एक लड़का भुरू, सुंदर नगर नहर किनारे केम्प-1 भिलाई में अपने हाथ में एक लोहे का धारदार चाकू लेकर आने जाने वालों को लहराते हुए डरा धमका रहा है। तत्काल मौके पर पेट्रोलिंग टीम को रवाना किया गया। पेट्रोलिंग स्टाफ ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ पूछताछ की तो उसकी पहचान संतोष गायकवाड ऊर्फ भुरू पिता राजू गायकवाड निवासी नेहरू चौक, तीन कुंआ, बजरंग मैदान केम्प-1 भिलाई के रूप में हुई। उसके हाथ में एक लोहे का धारदार चाकू जिसमें लकड़ी का मूठ लगा है, लंबाई 14 इंच, फल की लंबाई 10 इंच, फल के मध्य से चौड़ाई 1.2 इंच, मूठ की लंबाई 4 इंच है, जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से मौके पर विधिवत देहाती नालसी लेकर अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।