सीजी भास्कर, 8 मार्च |
भिलाई में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल को एडमिट करने से एक अस्पताल ने मना कर दिया। उसके बाद दूसरे में भर्ती कराया गया, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी गई। जब युवक की मौत हो गई, तो पुलिस को मेमो रिपोर्ट से दो दिन बाद जानकारी मिली। घटना जामुल थाना इलाके के फौजी नगर की है।
पुलिस के मुताबिक, राकेश सिंह (36) 6 मार्च की दोपहर अपने दोस्त के साथ बाइक पर खाना खाने घर जा रहा था। वो जैसे ही अनंत फर्नीचर दुकान के सामने अर्टिगा कार CG 07 CG 1978 ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। कार सवार घायल को बीएम शाह हॉस्पिटल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया।
इसके बाद उसे श्री शंकराचार्य मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। वहां एक दिन इलाज के बाद राकेश को दूसरे दिन 7 मार्च को 7.10 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे की हालत सामान्य है।
पीएम के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
8 मार्च की दोपहर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मॉर्चुरी में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांच में परिजनों ने कार ड्राइवर के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज वायरल पुलिस आरोपी को बता रही अज्ञात
इस हादसे का पूरा सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। उस फुटेज में कार में बैठा युवक भी दिखाई दे रहा है। इसके बाद भी पुलिस कार ड्राइवर और मालिक को अभी तक अज्ञात बता रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो चीजें सामने आएंगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
दो भाई दोनों की सड़क हादसे में मौत
सड़क हादसे में मृत राकेश सिंह दो भाई थे। राकेश के छोटे भाई की मौत भी दो साल पहले सड़क दुर्घटना में ही हुई थी। उसके बाद राकेश ही मां बाप का एकलौता सहारा था। इस दुर्घटना में उसकी भी मौत हो गई।