सीजी भास्कर, 19 अक्टूबर। इस बार की दिवाली देश के ऑटो सेक्टर के लिए बेहद शानदार साबित हो रही है। धनतेरस पर इस बार ऑटोमोबाइल बाजार (Car Sales on Dhanteras) सचमुच जगमगा उठा है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने इस धनतेरस के मौके पर रिकॉर्ड तोड़ बिक्री का आंकड़ा छू लिया है।
वहीं, दूसरी ओर हुंडई मोटर इंडिया ने भी पिछले साल की तुलना में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यह त्योहारी सीजन भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के लिए अब तक का सबसे सुनहरा साबित हो रहा है।
Maruti Suzuki ने बनाया नया रिकॉर्ड
मारुति सुजुकी ने बताया कि कंपनी को उम्मीद है कि इस धनतेरस पर बिक्री का आंकड़ा 50,000 यूनिट्स के पार पहुंच जाएगा। कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने कहा कि सिर्फ शनिवार शाम तक कंपनी ने 38,500 यूनिट्स की डिलीवरी कर ली है, जो दिन खत्म होने तक करीब 41,000 तक पहुंच जाएगी। शेष 10,000 ग्राहकों को रविवार को गाड़ी सौंपी जाएगी।
चूंकि इस बार धनतेरस का शुभ मुहूर्त शनिवार दोपहर 12:18 बजे से शुरू होकर रविवार दोपहर 1:51 बजे तक रहेगा, ऐसे में उम्मीद है कि मारुति बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाएगी।
उन्होंने कहा, “यह अब तक का सबसे बड़ा डिलीवरी डे साबित होने जा रहा है। हमारी प्रोडक्शन टीम छुट्टी के दिन भी काम कर रही है ताकि हर ग्राहक तक कार समय पर पहुंच सके।” बनर्जी ने बताया कि पिछले साल धनतेरस पर कंपनी ने 41,500 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि इस बार यह आंकड़ा उससे कहीं ऊपर जाएगा। उन्होंने कहा कि “GST 2.0 के प्रभाव और उपभोक्ता विश्वास में वृद्धि (Car Sales on Dhanteras) ने मांग को नई ऊँचाई पर पहुंचा दिया है।”
नवरात्र से लगातार मिल रही हैं बुकिंग्स
नवरात्र से शुरू हुए इस फेस्टिव सीजन को लेकर मारुति सुजुकी बेहद उत्साहित है। बनर्जी के अनुसार, कंपनी को औसतन हर दिन 14,000 बुकिंग्स मिल रही हैं। 18 सितंबर से कीमतें घटाने के बाद से अब तक 4.5 लाख बुकिंग्स दर्ज हुई हैं। इनमें 94,000 से ज़्यादा छोटी कारों की बुकिंग शामिल है, जो उपभोक्ताओं की बढ़ती कार खरीदारी की प्रवृत्ति को दर्शाती है।
Hyundai ने भी दर्ज की जबरदस्त ग्रोथ
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के मौजूदा सीओओ तरुण गर्ग (जो 1 जनवरी 2026 से कंपनी के नए एमडी एवं सीईओ होंगे) ने भी शानदार बिक्री की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “हम इस धनतेरस पर लगभग 14,000 यूनिट्स की डिलीवरी की उम्मीद कर रहे हैं, जो पिछले साल से करीब 20 प्रतिशत ज़्यादा है। यह उत्सव का माहौल, स्ट्रॉन्ग मार्केट सेंटिमेंट और जीएसटी सुधारों का नतीजा है।” गर्ग ने बताया कि इस बार धनतेरस दो दिनों में बंटा होने से डिलीवरीज़ लगातार जारी रहेंगी। इस वृद्धि (Car Sales on Dhanteras) ने ऑटो इंडस्ट्री के प्रति उपभोक्ताओं का भरोसा और मजबूत किया है।
सस्ती हुईं Maruti-Hyundai की कारें
नए जीएसटी रिफॉर्म के ऐलान के बाद 22 सितंबर से मारुति सुजुकी की कारें 1.29 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं, जिसमें ब्रेजा, ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट शामिल हैं। अब कंपनी की सबसे सस्ती कार S-Presso हो गई है, जिसकी शुरुआती कीमत केवल ₹3,49,900 है।
वहीं, Hyundai ने अपनी कारों की कीमत में अधिकतम ₹2.4 लाख तक की कटौती की है। कंपनी ने अपने प्रीमियम SUV Tucson पर सबसे ज्यादा ₹2,40,303 की कटौती की है। वहीं Creta के दाम में ₹38,311 की कटौती की गई है। अब इसकी शुरुआती कीमत ₹10.73 लाख हो गई है, जो पहले ₹11.11 लाख थी।