सीजी भास्कर, 28 जुलाई : हरियाणा के जींद में सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) देने आई मूक बधिर महिला ने बेटे को जन्म (CET Baby Birth) दिया। इस खुशी में परीक्षा केंद्र के बाहर लड्डू बांटे गए। स्वजन का कहना है कि सीईटी के दिन बच्चे ने जन्म लिया है, इसलिए उसका नाम भी सीईटी ही रखेंगे।
गांव सिलाखेड़ी निवासी मूक बधिर दंपती अजय और मोनिका की 18 माह पहले शादी हुई थी। रविवार को परीक्षा देने के लिए दोनों स्वजन के साथ जींद आए थे। परीक्षा शुरू होने के पहले ही मोनिका को लेबर पेन शुरू हो गया। स्वजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उसने बेटे को जन्म (CET Baby Birth) दिया।
इसके बाद स्वजन अजय के पास परीक्षा केंद्र के बाहर मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंचे। उन्होंने इशारों में उन्हें बेटे के जन्म के बारे में बताया औऱ केंद्र के बाहर मौजूद पुलिस कर्मियों, परीक्षार्थियों व अन्य लोगों को मिठाइयां बांटी। स्वजन प्रवीन ने बताया कि सीईटी दिन ही उनके घर खुशी आई है तो बच्चे का नाम भी सीईटी रखने का ही फैसला किया गया है।