सीजी भास्कर, 17 जुलाई |
बस्तर (छत्तीसगढ़)-
बस्तरवासियों के लिए एक अहम सूचना है। ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और किरंदुल से जोड़ने वाली 10 प्रमुख ट्रेनों को 19 जुलाई तक शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनें अब जगदलपुर या किरंदुल तक नहीं आएंगी, बल्कि कोरापुट स्टेशन पर ही समाप्त होंगी या वहीं से रवाना होंगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला मल्लीगुड़ा-जड़ती रेलखंड के बीच हाल ही में हुए लैंडस्लाइड के मद्देनज़र सुरक्षा कारणों से लिया गया है। भले ही मार्ग को क्लियर कर दिया गया है, लेकिन ट्रैक पर मरम्मत का कार्य अब भी जारी है।
कौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं?
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, नीचे दी गई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है:
- 18515 विशाखापट्टनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस
16 जुलाई से 18 जुलाई तक कोरापुट में समाप्त होगी। - 18516 किरंदुल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस
17 जुलाई से 19 जुलाई तक कोरापुट से शुरू होगी। - 58501 विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर
17 व 18 जुलाई को कोरापुट में समाप्त होगी। - 58502 किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर
17 व 18 जुलाई को कोरापुट से शुरू होगी। - 18005 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस
16 व 17 जुलाई को कोरापुट में समाप्त। - 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस
18 व 19 जुलाई को कोरापुट से रवाना। - 18107 राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
16 व 17 जुलाई को कोरापुट में समाप्त। - 18108 जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस
17 व 18 जुलाई को कोरापुट से रवाना। - 18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस
16 व 17 जुलाई को कोरापुट में समाप्त। - 18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस
17 व 18 जुलाई को कोरापुट से शुरू।
यात्रियों के लिए ज़रूरी सूचना:
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले IRCTC या संबंधित रेलवे स्टेशन से अपडेट ज़रूर ले लें। प्रभावित ट्रेन यात्रियों को रिफंड या वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था के लिए रेलवे हेल्पलाइन का सहारा लेने की सलाह दी गई है।