सीजी भास्कर, 16 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) इस वर्ष भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड के असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए द्वितीय मुख्य परीक्षा (CG Board Supplementary Exam 2025) आयोजित करेगा। वे छात्र जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं चाहे उत्तीर्ण हों, फेल या पूरक हों वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
आवेदन की तिथि (CG Board Supplementary Exam 2025)
सामान्य शुल्क : 20 मई से 10 जून
विलंब शुल्क : 11 जून से 20 जून
विशेष विलंब शुल्क : 21 जून से 30 जून
जुलाई में होगी परीक्षा (CG Board Supplementary Exam 2025)
परीक्षा जुलाई 2025 में होगी और पूरी तरह से मुख्य बोर्ड परीक्षा के समान आयोजित की जाएगी। इसमें प्रैक्टिकल परीक्षा भी दोबारा ली जाएगी और नया रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसे सभी छात्र अब द्वितीय परीक्षा के माध्यम से अपने परिणाम में सुधार कर सकते हैं।
नियमित छात्र अपने स्कूल से और अवसर परीक्षार्थी समन्वय संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत सभी छात्र इस अवसर के पात्र हैं। वहीं माशिमं ने गुरुवार को डीपीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम भी जारी किए। प्रथम वर्ष में 54 व द्वितीय वर्ष में 48 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।
क्यों है यह अवसर खास (CG Board Supplementary Exam 2025)
7 मई को घोषित 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में
10,966 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण
57,079 छात्र अनुत्तीर्ण रहे
वहीं 12वीं में
5,516 छात्र तृतीय श्रेणी में
20,013 छात्र फेल हुए थे