सीजी भास्कर, 10 जुलाई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रिंग रोड उद्योग भवन के समीप शाम को अनियंत्रित ट्रकों के बीच एक्सीडेंट हुआ और देखते ही देखते इस हादसे में 2 कार भी आपस में टकरा गईं वहीं एक कार दो ट्रक बे बीच आने के बाद बीच में पिचक गई। राहत की खबर यह है कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन दुर्घटना से रिंग रोड पर लंबा जाम लग गया है। दुर्घटना बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर जाम क्लियर करने जुटी रही और कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू हो सका।
आपको बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम से भाजपा कार्यसमिति बैठक से लौट रहे मंत्री, सांसद और विधायक के वाहन भी जाम की वजह से काफी देर खड़े रहे।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 2 ट्रक और 3 कार दुर्घटना से क्षतिग्रस्त हुई हैं। टक्कर होते ही कार का एयर बैग खुल गया जिससे भीतर बैठे लोग बाल बाल बचे, उन्हें सामान्य चोट आई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि एक ट्रक पचपेड़ी नाका की ओर से रहा था, जिसने एक सफेद कार को हल्की ठोकर मार दी और अनियंत्रित सफेद कार दूसरी कार से जा टकराई। इसी बीच कार में टक्कर लगने से ट्रक ड्राइवर का ध्यान भटका और उसने आगे चल रही स्विफ्ट कार को पीछे से ठोकर मारी दी । इसी बीच स्विफ्ट कार के आगे चल रहा एक अन्य ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिया तो दो ट्रकों के बीच आने के कारण महाराष्ट्र पासिंग स्विफ्ट कार में चपट गई है। स्विफ्ट कार में 2 युवक सवार थे। दोनों ड्राइवर सीट में और बगल की सीट में आगे बैठे थे। जैसे ही ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी कार का एयरबैग खुल गया जिसके कारण दोनों युवकों की जान बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस सभी वाहनों को मौके से हटवा कर जाम क्लियर करने अतिरिक्त बल लगाया है।