सीजी भास्कर, 15 अगस्त। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता TS सिंहदेव ने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद बड़ा बयान दिया है, जिससे छत्तीसगढ़ के सियासी हलकों में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या बाबा यानि टीएस सिंहदेव को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है। यह भी संकेत है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी पार्टी में मिल सकती है, जिससे फिलहाल छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल तेज नजर आ रही है।
आपको बता दें दिल्ली से लौटने के बाद जब टीएस सिंहदेव से बड़ी जिम्मेदारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुले तौर पर पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने की बात कही। टीएस सिंहदेव ने कहा PCC अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली तो तैयार हूं, अब किसी भी तरह की जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं, मैं संगठन में किसी भी तरह की जिम्मेदारी में काम करना चाहता हूं। जिसके बाद से यह अटकलें चल रही है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अब सिंहदेव को मनोनीत कर सकती है।
आपको बता दें कि टीएस सिंहदेव ने विधानसभा चुनाव के दौरान मिली हार पर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हार से ठोकर मिली, इससे सबक तो लेना ही चाहिए, लंबे समय से जो कैप्टन हैं उनका बदलाव स्वाभाविक है। उनके इस बयान का अर्थ लगाया जा रहा है कि वर्तमान पीसीसी चीफ दीपक बैज की जगह नया अध्यक्ष जल्द ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस को मिल सकता है. बता दें कि छत्तीसगढ़ 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीएस सिंहदेव खुद भी सरगुजा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे।