सीजी भास्कर, 27 फरवरी : साय सरकार का मुख्य बजट (CG Budget 2025) वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को बजट पेश करेंगे। इस अवसर पर वे मुख्य बजट में कई नई योजनाओं और घोषणाओं का ऐलान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग ने बजट (CG Budget 2025) प्रस्ताव तैयार करने से पहले सभी विभागों से पिछले वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत वृद्धि के साथ प्रस्ताव प्रस्तुत करने का अनुरोध किया था।
इस बार का मुख्य बजट (CG Budget 2025) एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक होने की संभावना है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान इस बारे में कुछ जानकारी साझा की थी।
उन्होंने कहा कि तृतीय अनुपूरक बजट बहुत अच्छा है और मुख्य बजट भी इससे बेहतर होगा, क्योंकि इस बार का बजट एक लाख 60 हजार करोड़ से अधिक होने वाला है। उल्लेखनीय है कि पिछले मुख्य बजट का आकार एक लाख 47 हजार करोड़ रुपए था।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रदेश का मुख्य बजट (CG Budget 2025) सभी वर्गों के लिए लाभकारी होगा। राज्य के आर्थिक विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए प्रयास जारी हैं। सरकार का विशेष ध्यान सुधारों और अच्छे शासन पर रहेगा।
मुख्य बजट में वित्त मंत्री पंचायत और नगरीय निकायों के विकास कार्यों के साथ नई योजनाओं की अधिक घोषणाएं कर सकते हैं। हाल ही में निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा को जनता ने शानदार जीत दिलाई है, जिससे सरकार पर यह दबाव बढ़ गया है कि वह जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक योजनाएं और घोषणाएं करे। इसके अलावा, आदिवासी समुदायों के लिए भी बजट में कुछ विशेष प्रावधान किए जा सकते हैं।