सीजी भास्कर, 22 जनवरी। राजधानी में गुरुवार को एक अहम मुलाकात ने सियासी हलकों में हलचल (CG Budget Session 2026) बढ़ा दी। सरकार और विधानसभा स्तर पर हुई चर्चा के बाद संकेत मिलने लगे हैं कि प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण विधायी प्रक्रिया अब ज्यादा दूर नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है, जो संभावित रूप से 27 मार्च तक चलेगा। सत्र की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के बीच विस्तृत चर्चा हुई है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह स्पीकर हाउस पहुंचे, जहां वे करीब एक घंटे तक मौजूद रहे। इस दौरान विधानसभा सत्र की रूपरेखा, व्यवस्थाएं और आगामी कार्यसूची पर मंथन किया गया।
जानकारी के अनुसार सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण (CG Budget Session 2026) से होगी, जिसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा में 27 फरवरी को बजट पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
सत्र के दौरान होली पर्व को ध्यान में रखते हुए लगभग पांच दिन का अवकाश प्रस्तावित है। कुल मिलाकर इस बजट सत्र में करीब 20 बैठकें आयोजित होने की संभावना है, जिसमें वित्तीय और नीतिगत विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी।
सूत्रों का कहना है कि विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा फिलहाल प्रदेश से बाहर हैं और उनके लौटने के बाद सत्र को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा सकती है।
गौरतलब है कि इसी अवधि में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनावी प्रक्रिया भी शुरू होगी। राज्यसभा सदस्य फूलों देवी नेताम और केटीएस तुलसी का कार्यकाल समाप्त (CG Budget Session 2026) होने जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर इन सीटों के लिए मतदान अप्रैल माह में कराया जा सकता है। बजट सत्र को लेकर तैयारियों की रफ्तार तेज होने के साथ ही अब सभी की नजरें औपचारिक घोषणा पर टिकी हुई हैं।


