सीजी भास्कर, 12 मार्च । अश्लील सीडी कांड (CG CD Case) मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। हाल ही में विशेष न्यायाधीश ने साक्ष्य के अभाव में उन्हें बरी करने का आदेश दिया था, लेकिन सीबीआई ने इस फैसले को चुनौती देते हुए जिला न्यायालय में रिवीजन फाइल कर दी है। इस मामले की सुनवाई 4 अप्रैल को होगी।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई (CG CD Case) द्वारा दाखिल रिवीजन फाइल पर बहस होगी। यदि विशेष कोर्ट इस रिवीजन को स्वीकार कर लेती है, तो भूपेश बघेल को नोटिस जारी कर अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया जाएगा और मामले की नए सिरे से सुनवाई होगी।
क्या है पूरा मामला CG CD Case
गौरतलब है कि अश्लील सीडी कांड (CG CD Case) में पिछले हफ्ते भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए थे। बघेल के वकील मनीष दत्त ने अदालत में तर्क दिया था कि यह मामला राजनीतिक साजिश है और भूपेश बघेल का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
विशेष अदालत ने सुनवाई के बाद कहा था कि भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त साक्ष्य मौजूद नहीं हैं और उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को हटाते हुए उन्हें बरी कर दिया गया था। अब सीबीआई की इस रिवीजन के बाद मामला फिर से तूल पकड़ सकता है।