सीजी भास्कर, 22 मार्च। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कांग्रेस ने 10 जिलों में 11 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। 3 अप्रैल को राहुल गांधी प्रदेश के जिला अध्यक्षों से बातचीत करेंगे। इससे पहले जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।

आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से नियुक्तियों को मंजूरी के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज लिस्ट जारी की है जो कि तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। इस लिस्ट के जारी होने के बाद अब संभावना है कि प्रदेश में और भी पदाधिकारियों की नियुक्तियां की जा सकती हैं।

जारी सूची के अनुसार बालोद में चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग (ग्रामीण) में राकेश ठाकुर, नारायणपुर में बिसेल नाग, कोंडागांव में बुधराम नेताम, कोरबा (शहर) में नाथुलाल यादव, कोरबा (ग्रामीण) में मनोज चौहान, बलौदा बाजार में सुमित्रा धृतलहरे, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में ताराचंद देवांगन, सरगुजा में बालकृष्ण पाठक, बलरामपुर में कृष्ण प्रताप सिंह, बेमेतरा में आशीष छाबड़ा जिलाध्यक्ष बनाए गए हैंं। इससे पहले नगरीय निकाय चुनाव से पहले मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। अब 11 और जिलों में नए अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस का प्रदेश संगठन नए स्वरूप में तैयार हो रहा है।
