रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 शहरों में एक साथ छापेमारी की है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़ और जगदलपुर में गुटखा, जूते, ट्रांसपोर्ट, कपड़े और ड्रायफ्रूट व्यापार से जुड़े 25 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर रेड की गई। इस दौरान ₹10 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है।
किन-किन जगहों पर मारा गया छापा?
- रायपुर
- बिलासपुर
- कोरबा
- दुर्ग
- रायगढ़
- जगदलपुर
कैसे की जा रही थी टैक्स चोरी?
राज्य जीएसटी विभाग की जांच में पाया गया कि:
- कारोबारियों ने कागजों पर करोड़ों का टर्नओवर दिखाया, लेकिन जीएसटी रिटर्न जमा नहीं किए।
- कई फर्मों ने फर्जी बिलिंग और बोगस ITC (Input Tax Credit) का सहारा लिया।
- कुछ व्यापारियों के पास न अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर था, न ही कोई वैध रिकॉर्ड।
- कच्चे बिल और नकली दस्तावेजों के दम पर पूरा कारोबार चलाया जा रहा था।
क्या कहा विभाग ने?
राज्य जीएसटी के स्पेशल कमिश्नर टी.एल. ध्रुव ने बताया:
“हमने टैक्स चोरी के मामलों पर सख्त रुख अपनाया है। 10 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी सामने आई है। सभी दोषियों को नोटिस जारी किए गए हैं और कानूनी कार्रवाई और भारी जुर्माने की तैयारी चल रही है।”