सीजी भास्कर, 07 जुलाई। छत्तीसगढ़ (कोरबा/बिलासपुर) में मानसून ने रौद्र रूप ले लिया है। मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे अगले 24-48 घंटों तक और भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। राज्य के कोरबा और बिलासपुर जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं।
कोरबा: बाढ़ में फंसे 17 ग्रामीण, 10 घंटे बाद रेस्क्यू
कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के ढुकुपथरा और लब्दापारा गांवों के 17 ग्रामीण रविवार को खेती करने गए थे, लेकिन अचानक आई बाढ़ में फंस गए। सूचना मिलने पर कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर राजस्व, पुलिस, नगर सेना और राज्य आपदा प्रबंधन टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

10 घंटे की मशक्कत के बाद आज तड़के 3 बजे सभी ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम का आभार जताया।

बिलासपुर में गिरी दीवार, ऑटो क्षतिग्रस्त
बिलासपुर में तेज बारिश के कारण एक दीवार ढह गई, जिसका मलबा नीचे खड़ी ऑटो पर गिरा और ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया।

प्रशासन का अलर्ट पहले ही जारी
जिला प्रशासन ने शनिवार को ही नदी-नालों और तटीय इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी थी। मुनादी, मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अलर्ट जारी किया गया था।