सीजी भास्कर, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कवासी लखमा जेल में हैं और इसी महीने की शुरुआत में उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था। आज ईडी की टीम कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंच कर जानकारी ले रही है। बताया जा रहा है कि ED के 4 अधिकारी सुरक्षा बल के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे हैं और प्रभारी महामंत्री से बातचीत कर जानकारी जुटा निकल गए हैं।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पहुंचे हैं, अधिकारियों की रवानगी के बाद कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकित सिंग गेंदू ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी राजीव भवन पहुंचे थे। उन्होंने सुकमा जिले के राजीव भवन के निर्माण को लेकर कई जानकारियां मांगी है। ईडी अफसरों ने समन जारी करते हुए 27 फरवरी तारीख तक जवाब मांगा है। हमारे पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं।
