सीजी भास्कर, 16 सितंबर। रात का सन्नाटा अचानक चीखों में बदल गया। पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल (CG News) बन गया जब एक परिवार के लोग एक-एक कर करंट की चपेट में आते गए। बचाने की कोशिश में जिस किसी ने कदम बढ़ाया, वह भी जिंदगी से हाथ धो बैठा। गांव में लोग अब भी सदमे में हैं। हर तरफ सिर्फ खामोशी और आंसुओं का माहौल है। इस हादसे ने न केवल एक परिवार की खुशियां छीन लीं बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे दुख में डुबो दिया।
घटनास्थल से सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसा इतना दर्दनाक था कि आसपास मौजूद लोग अब तक उस मंजर को भुला नहीं पा रहे हैं। यह घटना छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से लगे मोहला क्षेत्र के ग्राम खैरी पांगरी गांव की है। यहां बाड़ी में बिजली चालू करने के दौरान (CG News) करंट हादसा हो गया। घर का मुखिया सुरतराम बोगा उम्र 62 वर्ष बिजली जोड़ते ही चपेट में आ गया।
अपने पिता को बचाने के लिए पुत्र रूपलाल बोगा 27 वर्ष दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की गिरफ्त (CG News) से बाहर नहीं निकल सका। दोनों को छटपटाते देख मां भी दौड़ी और बचाने की कोशिश में वह भी करंट की मार से झुलस गई। नतीजा यह हुआ कि एक ही परिवार के तीन लोग कुछ ही मिनटों में दम तोड़ बैठे।
( CG News ) हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्राम खैरी पांगरी की गलियां शोक और सन्नाटे में डूब गईं। लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधाते रहे लेकिन गम इतना बड़ा था कि किसी के पास शब्द नहीं थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव को अंबागढ़ चौकी अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया गया। थाना प्रभारी गणेश यादव ने बताया कि हादसा देर रात का है और प्रथम दृष्टया यह मामला बिजली कनेक्शन जोड़ते वक्त (CG News) करंट लगने का प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस मामले (CG News) की विस्तृत जांच में जुट गई है।