सीजी भास्कर, 28 अगस्त। सूरजपुर जिले में रेलवे ट्रेक पर एक महिला की ट्रेन से कटी हुई लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक अब तक इस महिला के शव का शिनाख्त नहीं हुआ है। ये पूरी घटना शिव प्रसाद नगर स्थित स्टेशन के पास के रेलवे ट्रेक की बताई जा रही है हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक महिला का अब तक कोई पहचान नहीं हो पाया है। बसदेई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।