सीजी भास्कर, 21 सितंबर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कामता के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां दो छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण के मामले में प्रधान पाठक और एक शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही प्रधान पाठक पर FIR भी दर्ज की गई है। (CG NEWS)
प्रधान पाठक और शिक्षिका पर आरोप
दरअसल , यह पूरा मामला सिमगा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कामता का है। स्कूल के प्रधान पाठक देवलाल साहू पर दो छात्राओं से शारीरिक शोषण का आरोप लगा है।
वहीं स्कूल की शिक्षका हेमा देवांगन पर घटना की जानकारी होने के बाद भी उच्चाधिकारी को इससे अवगत नहीं कराने का आरोप है। (Headmaster and teacher suspended)
जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर संभागीय संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव ने प्रधान पाठक देवलाल साहू और शिक्षका हेमा देवांगन को सस्पेंड कर दिया।
प्रमाण पत्र पत्र बनाने के बहाने शोषण
जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे की ओर से भेजे गए प्रतिवेदन के मुताबिक –
प्रधान पाठक देवलाल साहू ने स्कूल की कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली दो छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण किया था। (CG NEWS)
पहला मामला 19 सितंबर का है, जब प्रधान पाठक ने प्रमाण पत्र पत्र बनाने के बहाने छात्रा को एक मकान में ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया।
स्कूल और गांव में मचा बवाल
इससे पहले एक और घटना 30 अगस्त को उसी कक्षा में पढ़ने वाली एक और छात्रा के साथ भी हुई थी।
घटना की शिकायत होने से न सिर्फ स्कूल और गांव में बवाल मच गया। बल्कि छात्रा के परिजनों ने थाने में इसकी FIR भी दर्ज करा दी। (Headmaster and teacher suspended)
बताया जा रहा है कि 30 अगस्त को छात्रा के साथ हुई घटना की जानकारी शिक्षका हेमा देवांगन को थी, लेकिन शिक्षिका ने उच्चाधिकारी को इससे अवगत नहीं कराया।
प्रधान पाठक और शिक्षका तत्काल सस्पेंड
जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन को संभागीय संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव ने गंभीरता से लिया है। स्कूल के प्रधान पाठक देवलाल साहू और शिक्षका हेमा देवांगन को तत्काल सस्पेंड कर दिया। जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया।