सीजी भास्कर, 08 अगस्त। छत्तीसगढ़ में चमचमाती और हाई स्पीड सड़कों के चलते दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या में दिन ब दिन इजाफा होता जा रहा है। रोड एक्सीडेंट के मामले में सबसे ऊपर रायपुर जबकि तीसरे स्थान पर दुर्ग जिला है। ज्यादातर मामलों में हादसों की वजह ओव्हर स्पीड और ड्रिंक ड्राइव है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन वर्षों में 17 हजार से ज्यादा लोगों की जान सड़क हादसे में चली गई है। दुर्घटना के मामले में पूरे छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला तीसरे स्थान पर हैं जबकि पहले नंबर पर रायपुर तो दूसरे स्थान पर बिलासपुर जिला है।
गौरतलब हो कि वर्ष 2021-22 में सड़क दुर्घटना में कुल 11 हजार 917 मामले सामने आए थे, इसमें 5 हजार 258 लोगों की मौत हुई और 10 हजार 134 लोग घायल हुए थे। वर्ष 2022-23 में आंकड़ा बढ़ा और घायलों की संख्या 11 हजार 717 तक पहुंची। वर्ष 2023-24 में सड़क दुर्घटना के 13 हजार 715 मामले सामने आए जिनमें से 6 हजार 269 लोगों की जान चली गई और 11 हजार 556 लोग घायल हुए।
छत्तीसगढ़ में हादसों के लिहाज से राजधानी रायपुर सबसे बड़ा सेंटर प्वाइंट बना हुआ है। पिछले तीन साल के आंकड़ों को देखें तो साल दर साल हादसे बढ़ते जा रहे हैं। रायपुर में 2023-24 में 1 हजार 967 सड़क हादसे हुए जिसमें कुल 520 लोगों की मौत और 1 हजार 468 घायल हुए। बिलासपुर में 1 हजार 176 दुर्घटना में 349 लोगों की मौत हुई और 1 हजार 190 लोग घायल हुए। तीसरे स्थान पर दुर्ग रहा जहां 1 हजार 596 हादसों में 520 मौत और 989 घायल हुए हैं।