सीजी भास्कर, 16 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी है। हादसे में पूर्व मंत्री बाल-बाल बच गए। उनके ड्राइवर ने मस्तूरी थाने में हादसे की शिकायत दर्ज कराई है। इस पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि मसान गंज निवासी मोंटी बांधी ड्राइवर हैं। वो पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी की गाड़ी चलाते हैं। शुक्रवार की सुबह पूर्व मंत्री किसी काम से पचपेड़ी गए थे। सुबह करीब 11 बजे वे अपनी कार से बिलासपुर लौट रहे थे, जोंधरा चौक के पास जांजगीर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पूर्व मंत्री और अन्य लोग बाल-बाल बच गए। ड्राइवर ने मस्तूरी थाने में हादसे की शिकायत दर्ज कराई है।