सीजी भास्कर, 05 मई। छत्तीसगढ़ पुलिस में थानेदार कलीम खान पर आज आईजी डॉ संजीव शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि महिला का यौन शोषण करने के आरोप में थानेदार को दोषी मानते हुए उन्हें डिमोट करने का आदेश दिया गया है। टीआई खान को अब एक साल तक SI के पद पर काम काम करना होगा।
यह है थानेदार की दास्तां
गौरतलब हो कि कलीम खान जब बिलासपुर में पदस्थ थे तब SP संजीव झा के कार्यकाल में उनके खिलाफ यह आरोप लगाया गया था कि एसपी प्रशांत अग्रवाल के कार्यकाल में दिल्ली में दबिश देकर उन्होंने धोखाधड़ी के मामले महिला के पति को गिरफ्तार किया था। इस केस की जांच और जमानत दिलाने के बहाने टीआई खान ने उन्हें कॉल किया, जिसके बाद मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया था। महिला ने आरोप लगाया था कि जांच के दौरान उनके साथ यौन शोषण किया गया है।
पांच साल तक दबा रहा मामला
बिलासपुर एसपी पारुल माथुर के कार्यकाल में इस मामले की प्रारंभिक जांच कराई गई, जिसमें आरोप सिद्ध पाए जाने पर विभागीय जांच हुई और फिर आरोप सिद्ध होने पर आईजी शुक्ला ने एक्शन लेते हुए थानेदार को एक साल के लिए SI बना दिया है।