सीजी भास्कर, 13 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक सहयोग समिति (CG Teacher Cooperation Committee) का दो वर्षीय कार्यकाल हेतु चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। इस दौरान जय जय राम देशमुख को अध्यक्ष, दिलीप कुमार देशमुख को सचिव और घनश्याम पटेल को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं, समिति के आडिटर के रूप में मानिक लाल चंदेल और गोरेलाल साहू को मनोनीत किया गया। चुनाव की प्रक्रिया वरिष्ठ सलाहकार कुबेर राम देशमुख एवं राकेशचंद साहू ने संभाली।
कार्यक्रम का प्रारंभ और वार्षिक कलैंडर विमोचन
चुनाव के कार्यक्रम की शुरुआत नए पदाधिकारियों द्वारा वार्षिक कलैंडर का विमोचन से हुई। इसके बाद पूर्व अध्यक्ष बेगन लाल साहू ने राष्ट्रीय युवा दिवस की महत्ता बताते हुए युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल की उपलब्धियों और सभी सदस्यों के सहयोग का आभार व्यक्त किया।
सचिव सुरेश चंद्राकर ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष जे. आर. देशमुख ने समिति की आय-व्यय रिपोर्ट साझा की। इसके बाद अध्यक्ष ने पुराने कार्यकारिणी को भंग कर नए पदाधिकारियों के चुनाव की घोषणा की।
उपस्थित सदस्य और सलाहकार
कार्यक्रम (CG Teacher Cooperation Committee) में समिति के वरिष्ठ सलाहकार लील सिंह वर्मा, ठाकुर राम यादव, बी. के. दास सर, पोषण मार्कण्डेय, जयंत यादव, डी. आर. कोसरे, कामड़े सर, पुरनलाल देवांगन, कुंजलाल देशमुख, कुलेश्वर दिल्लीवार, सुनिल देवांगन, लक्ष्मीकांत ताम्रकार, कौशल देशमुख, राजेंद्र प्रजापति, सावंत राम साहू, सूरज जंघेल, राजू लाल वर्मा, आकाश बंजारे, कामता प्रसाद साहू, श्रीमती रानू वर्मा, ललिता बघेल, शारदा खेवार, रीना चंदेल, रोहित देशमुख, रोहित साहू, देव साहू, वीरेन्द्र वर्मा, भवानी सिंह देशमुख, नागेन्द्र मरावी, टेक सिंग बंजारे, युगल किशोर, खेवेंद्र साहू, अनिल साहू, गिरीश साहू, दीपक साहू सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।




