सीजी भास्कर 27 जनवरी सहायक शिक्षक और व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2026 (SEAT-26) से जुड़ा एक कथित निर्देश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद CG Vyapam Fake Notice Case सुर्खियों में आ गया है। वायरल दस्तावेज़ ने बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को असमंजस में डाल दिया, जिसके बाद परीक्षा एजेंसी ने तत्काल संज्ञान लिया।
दस्तावेज़ में परीक्षा को लेकर भ्रामक जानकारियां
जांच में सामने आया कि वायरल किया गया निर्देश पत्र आधिकारिक नहीं है। उसमें परीक्षा तिथि, प्रक्रिया और नियमों से जुड़ी ऐसी जानकारियां लिखी थीं, जो वास्तविक अधिसूचनाओं से मेल नहीं खातीं। इसी वजह से कई अभ्यर्थियों के बीच भ्रम और चिंता की स्थिति बन गई, जिसे CG Vyapam Fake Notice Case की गंभीरता के रूप में देखा जा रहा है।
कंट्रोलर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
मामले को हल्के में न लेते हुए CG Vyapam के कंट्रोलर हिमांशु अग्रवाल ने नया रायपुर स्थित राखी थाना पहुंचकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में अज्ञात व्यक्ति या समूह पर फर्जी निर्देश पत्र तैयार कर उसे सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर फैलाने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस जांच में जुटी, स्रोत की तलाश जारी
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। तकनीकी साक्ष्यों और सोशल मीडिया ट्रेल के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फर्जी दस्तावेज़ कहां से तैयार हुआ और किस माध्यम से इसे वायरल किया गया। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान होते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभ्यर्थियों को केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसे की सलाह
Vyapam प्रशासन ने परीक्षार्थियों से स्पष्ट अपील की है कि वे किसी भी अनजान मैसेज, पीडीएफ या पोस्ट पर भरोसा न करें। परीक्षा से जुड़ी हर प्रमाणिक जानकारी केवल आधिकारिक माध्यमों से ही जारी की जाएगी। जरूरत पड़ने पर विभाग अलग से स्पष्टीकरण भी जारी करेगा।




